Jaipur : PTET परीक्षा-2020 को लेकर बड़ी खबर कोरोना संक्रमण के चलते पीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, जो 16 अगस्त को प्रस्तावित थी । फिर Ptet 2020 की परीक्षा की नई तिथि 6 September को कर दी गई थी, अभी बोर्ड़ ने ptet की परीक्षा को पुनः स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि अभी जारी नहीं कि गई है। बोर्ड के अनुसार परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व प्रवेश पत्र ptet की website पर अपलोड कर दिये जायेंगे।
प्रदेश के करीब एक लाख teacher's trening seats के लिए government dungar college bikaner ने दो और चार वर्षीय b. ed. के लिए आवेदन जुलाई माह के अंत तक लिये थे। ptet exam के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ptet 2020के लिए exam date 16 August प्रतावित थी,जिसे कोरोना संक्रमण को देखते हुुुए आगे स्थगित कर दिया गया था, अब new exam date 6 September 2020 को रखी गई थी, जिसे फिर से postpone कर दिया गया है, नई DATE अभी जारी नहीं कि हैं।
Note :- विद्यर्थी अपने आप को किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन न करे , ptet द्वारा अभी तक कोई भी test series जारी नहीं की गई हैं।
Ptet exam date
Ptet 2020
Ptet 2020 exam date - 16 August 2020 (postpone)
Admit card available - 8 August 2020 (postpone)
Important dates
कार्यक्रम
तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (b.a.b.ed / b.sc.b.ed / b.ed)
20 January 2020
परीक्षा शुल्क एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि (बीए बीएड/ बीएससी बीएड)
25 july 2020
Admit card जारी होने की तिथि
घोषित की जाएगी
प्रवेश परीक्षा की तिथि
16 August 2020 6Sep.2020 New date (soon)
रिजल्ट जारी होने की तारीख
घोषित की जाएगी
Download ptet admit card 2020
Ptet2020प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपना ptet admit card dwonload करने के लिए official website www.ptetdcb2020.com पर जा सकते है। हमारे द्वारा विद्यार्थियों के लिए नीचे एक लिंक दिया जा रहा है, जहाँ से विद्यार्थी पूछी गयी जानकारी Name , fathers name, application no., date of birth डालकर download कर सकते हैं।
Step2 - वेबसाइट पर जाकर अपना कोर्स सेलेक्ट करे (4 year b.ed /2 year b.ed)
Step 3 - अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक संबंधित जानकारी भरे।
Step4 - अपना admit card download करे।
नोट- अभ्यर्थियों से अनुरोध है, कि admit card पर अपनी फोटो , नाम, हस्ताक्षर, आदि ठीक से मिलान कर ले। और परीक्षा केंद्र के सम्बंध में जानकारी स्वंम से प्राप्त कर ले, और निश्चित समय से पहले exam center पर पहुच जाए।
Ba bed/ B sc bed(4years b.ed ) तथा bed 2years syllabus और exam pattern दोनों exams के लिए समान ही है। ptet exam में कुल 200 questions, 600 numbers के आते हैं।जिसमे एक सही प्रश्न के ....read more
0 टिप्पणियाँ
If you have any suggestions, let me know.