मंजिल यू ही नहीं मिलती साहब
मुसाफ़िर को रात के अंधेरे में काँटो पर चलना पड़ता हैं । हा... ये भी सच हैं, कि लोगों को कामयाब लोगो की जिंदगी आसान लगती हैं, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो फिर मैं यही कहूँगा कि आपको अपनी सोच को बदलना होगा,क्योंकि ये वही लोग हैं, जो मेहनत से ड़रते हैं और फिर किस्मत को ताना देते हैं।
इसलिये लोगों की कामयाबी से जलो मत उनकी कामयाबी से सिखों ।
0 टिप्पणियाँ
If you have any suggestions, let me know.