Upsc motivation
सही मायने में अगर देखा जाये तो UPSC शब्द ही अपने आप में एक MOTIVATION से कम नहीं हैं। लेकिन फिर भी जीवन में कई बार ना चाहते हुए भी हम अपने पथ से भटकने लगतें तब हमें जरूरत होती हैं, एक पथ प्रदर्शक की जो हमें फिर से उस काम के प्रति अपने आप को समर्पित करने के लिए एक motivation दे सके।
सोचिये जब आप UPSC clear एक ओहदा पाओगें, उस वक्त आपके अपने जो आपके सबसे करीबी हैं ख़ासकर माँ और पिता जिन्होंने अपना सब कुछ आप पर लगा दिया, उनकी आँखों मे उस वक्त आँसू तो होंगें पर खुशी के आँसू होंगें जिन्हें पाकर वो अपना जीवन धन्य पाएंगे।
UPCS |
0 टिप्पणियाँ
If you have any suggestions, let me know.