Rbse class 10th result

Rbse class 10th result 2020


AJMERRBSE  आज शाम 4 बजे 10th result declare करेगा। इसकी जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री govind singh dotasra ने twitter के माध्यम से करी हैं।

Rajsthan board class 10th के परिणाम लगभग पूरी तरह तैयार कर चुका है। rbse 12th के सभी result जारी करने के बाद अब 10th results declare करने की तैयार में लगा है। इस साल 10th result का इंतजार कर रहे 10लाख विद्यार्थियों के लिए सूचना यह है, कि board result इस सफ्ताह में मंगलवार को declare करेगा। 
Rajasthan board Ajmer द्वारा result declared करने के बारे में आधिकारिक date 28 जुलाई मगंलवार शाम 4 बजे

10th passing subjects & Mark's


Rajsthan board class 10th  की परीक्षा में इस बार 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। Rbse class 10 वीं की परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक प्रत्येक विषय में 33% है। राजस्थान में माध्यमिक विद्यालय (class 10th) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सभी छह विषयों - विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और या तो संस्कृत / उर्दू / राजस्थानी / संगीत / अन्य में 33% अंक प्राप्त करना  अनिवार्य है।


Rbse exam 2020

Rbse द्वारा 10वी की परीक्षा मार्च में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड -19 के प्रकोप के कारण इन्हें बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। शेष परीक्षाएं  जून में आयोजित करवाई गई थीं।

Board result date


राजस्थान बोर्ड Rbse class 12th result मंगलवार, 21 जुलाई को घोषित किया गया, जिसमें 90.70% छात्रों ने परीक्षा पास की।  बोर्ड ने पहले कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए rbse class 12th के परिणाम घोषित किए थे। कॉमर्स स्ट्रीम के 94.49% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि RBSE कक्षा 12 विज्ञान के लिए प्रतिशत भी 90% को पास किया गया है। 

Rbse 10th Result kese देखे ?

Result जानने वाले विद्याथियों से अनुरोध है, कि वे समय समय पर rajsathan board की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10th  result का update चैक करते रहे।

आप अपना परिणाम यहाँ से जाने

Check your results here






Rbse 10th result 2020
10th result




10th result Name wise kese देखे?

Rajsthan board अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर result Roll.No. के आधार पर अपडेट करता है।आप name wise result जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।


Chack here your name wise result







Class 10th result date

Rajasthan Board Secondary Education (RBSE), Ajmer is likely to declare the class 10th board exam results in this week. The 10thresults will be declared from the RBSE headquarters at Ajmer and would be later released online at rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic.in.

Govind Singh dotasra twitter

Rbse class 10th result 2020
10th result

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ