15 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स:-
Daily current affairs in hindi
जहाँ वर्तमान समय में general awareness का महत्व जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है, इसमें उतना ही current affairs का महत्व भी बढ़ रहा है। compitition की तैयारी कर रहे, अभ्यर्थी sarkari nokari आसान तरीके से पाने के लिए प्रतिदिन हमारे साथ जुड़े।
Useful - Indian railway , railway ntpc, railway group D, indian army, Delhi police constable,delhi police si, patwar, police,tet,ctet,reet,uptet,uptet, teachers exam,bank po,bank Clark,ssc cgl,ssc mts, high court, supreme Court, and other government examination.
15 August current affairs |
15 august 2020 को भारत ने कौनसा स्वतंत्रता दिवस मनाया ?
A) 73वां
B) 74 वा
C) 75वा
D) 76वा
सही उत्तर :- 74 वा
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता हैं ?
A) 14 अगस्त
B) 25 जनवरी
C) 16 अगस्त
D) 26 जनवरी
सही उत्तर -14 अगस्त
किस बैंक ने सशस्त्र कर्मचारियों के लिए "शौर्य KGC कार्ड" लॉन्च किया है ?
a) SBI / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) UCO Bank / यूको बैंक
c) HDFC Bank / एच डी एफ सी बैंक
d) Union bank / यूनियन बैंक
सही उत्तर - HDFC Bank / एच डी एफ सी बैंक
किस राज्य सरकार ने युवाओं को सरल ऋण,सब्सिडी देने के लिए “कर्म स्थल प्रकल् " योजना शुरू की हैं?
a) Rajasthan / राजस्थान
b) Manipur / मणिपुर
c) West Bengal / पश्चिम बंगाल
d) Punjab / पंजाब
सही उत्तर - पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल -
- राजधानी - कोलकाता
- राज्यपाल - जगदीप धनखड़
- मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
- लोकसभा सीटें - 42
- राज्यसभा सीटें - 16
- विधान सभा - 294
- राष्ट्रीय उद्यान - बक्सा, गोरुमारा, जलदापारा, नीरा घाटी, सिंगालीला, सुंदरबन
हाल ही में सरकार द्वारा " AMRUT " योजना के तहत जारी की गई रैंकिग में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ?
a) Odisha / ओडिसा
b) Rajasthan / राजस्थान
c) Manipur / मणिपुर
d) Haryana / हरियाणा
सही उत्तर - ओडिसा
ओडिसा-
- राजधानी - भुवनेश्वर
- राज्यपाल - गणेशी लाल
- मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक
- लोकसभा सीटें - 21
- राज्यसभा सीटें - 10
- विधान सभा - 147
- राष्ट्रीय उद्यान - भितरकनिका, सिमलीपाल
हाल ही में, सुरेंद्र कुमार सिन्हा को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था। वे किस देश के पहले हिन्दू मुख्य न्यायाधीश थे?
a) Pakistan / पाकिस्तान
b) Malaysia / मलेशिया
c) Bangladesh / बांग्लादेश
d) Indonesia / इंडोनेशिया
सही उत्तर - बांग्लादेश
बांग्लादेश-
- राजधानी - ढाका
- मुद्रा - तक्का
- प्रधान मंत्री - शेख हसीना
- महाद्वीप - एशिया, बंगाल की खाड़ी में स्थित है
हाल ही में, भारत ने कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए किस देश को 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदाि की हैं?
a) Maldives /मालदिव
b) Japan /जापान
c) Bhutan /भूटान
d) Nepal /नेपाल
सही उत्तर - मालदिव
मालदिव-
- राजधानी - माले
- मुद्रा - मालदीवियन रूफिया
- राष्ट्रपति - इब्राहिम मोहम्मद सोलीह
- महाद्वीप - एशिया, हिंद महासागर में स्थित है।
भारत में रॉकेट इंजन का परीक्षण करने वाली पहली भारतीय निजी अंतरिक्ष कम्पनी कौनसी है ?
a) SpaceX / स्पेस एक्स
b) Blue origin / ब्लू ओरिजिन
c) Skyroot Aerospace / स्काईरुट अरोस्पेस
d) ISRO / इसरो
सही उत्तर - Skyroot Aerospace / स्काईरुट अरोस्पेस
रक्षा मंत्रालय ने नोसेना रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभषरता के लिए देश में किस निकाय की स्थापना की हैं ?
a) SAAB
b) NIIO
c) NION
d) WION
सही उत्तर- NIIO
Naval Innovation and Indigenisation Organisation (NIIO)
Career guide for 10th paas out students-click here
Today current affairs
9 august current affairs- click here
10 August current affairs- click here
11 august current affairs click here
July 2020 current affairs -click here
Free test series
0 टिप्पणियाँ
If you have any suggestions, let me know.