Rajsthan board results

Rajasthan board,RBSE results 2020 check here

Rajasthan Board, RBSE 10th 12th Results 2020: 



लम्बे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे राजस्थान बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के करीब 20 लाख छात्रों के लिए जरूरी खबर है।बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE)  ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सभी नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किये जा सकते हैं। 

12th commerce result 2020

राजस्थान बोर्ड 12वी commerce के परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर चुका हैं। हालिया प्राप्त सूचनाओ के आधार पर राजस्थान बोर्ड में कॉमर्स स्ट्रीम में पंजीकृत विद्यार्थीयों की संख्या 36 हजार 551 है,बोर्ड के अनुसार इनका मूल्यांकन कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। बोर्ड से आ रही खबरों के आधार पर rbse commerce का result 13 जुलाई 2020 को घोषित को घोषित किया जा सकता है। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। छात्र इसके लिए official website पर  rajasthan board 12th commerce result 2020 को chack करते रहे।


Roll no wise परिणाम जाने


परिणाम जारी होने के तुरंत बाद कॉमर्स 2020 के छात्र अपना roll no डालकर नीचे दिए गए link से अपना परिणाम जान सकते हैं।









Name wise परिणाम जाने


परिणाम जारी होने के तुरंत बाद कॉमर्स 2020 के छात्र अपना नाम डालकर नीचे दिए गए link से अपना परिणाम जान सकते हैं।

Enter your name (available)

Enter your name (available)

Enter your name (available)

हालांकि राजस्थान बोर्ड ने 12वी Science का result 8/7/20 बुधवार को शाम4 बजे जारी कर दिया है। जो 12th Science का रिजल्ट जानना चाहते हैं, उनके लिए लिंक नीचे दिया गया हैं। जहाँ से आप रोल न. और नाम दोनों की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि अब  बोर्ड शेष परिणामो की तैयारी में जुटा है। इसलिए 12th arts और commerce के विद्यार्थी तथा 10th के विद्यार्थियों को सलाह है, कि वे  कोशिश करें कि केवल ऑफिशियल वेबसाइट rajedubord.rajasthan.gov.in पर पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें, इससे उन्हें बेहतर जानकारी मिल पाएगी।

आपको बता दे कि  मार्च में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से राजस्थान समेत देश भर के तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसकी वजह से राजस्थान बोर्ड की भी 10वीं और 12वीं के कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा परीक्षा की डेटशीट जारी की गई थी। इसकी वजह से यह परीक्षाएं जून में शुरू होनी थी। हालांकि इस पर अभिभावकों ने काफी चिंंता भी जाहिर की थी लेकिन बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करा ली थीं। इसके बाद बोर्ड की तरफ से अपडेट मिली थी कि बाकी बची हुई परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य दस दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में जबकि 30 जून को 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं पूरी कर ली गई हैं तो संभावना जताई जा रही है कि परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई में आ सकता है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके आधार पर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि दसवीं और बारहवीं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। 


Rajsthan board RBSE result check here 


                      10th results chack now







12th arts result 

Chack result

Chack result




 
12th arts result 2020

 
जाने अपना Name wise रिजल्ट 

12th Science raj. board के विद्यार्थी अपना परिणाम name wise पाने के लिए अपना नाम यहाँ दर्ज करें










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ