REET भर्ती परीक्षा 2020 :-
Reet bharti 2020 में क्या होंगे बदलाव :-
Reet में leave 2 का वैटेज क्या रहेगा :-
Reet level 2 में पेपर :-
Commerce के अभ्यर्थियों को मिलेगी reet मे जगह :-
बाहरी राज्यो का दर्जा :-
September में जारी होगी REET की विज्ञप्ति :-
Reet 2020 |
Reet 2020 exam date :-
पद संख्या (Number Of Post) - 31000+
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences) -
- REET Level 1 – BSTC डिग्री धारक के लिए
- REET level 2 – बी.एड डिग्री धारक के लिए ।
- नोट :- NCTE की माने तो REET Level 1st के लिए BSTC ओर B.Ed. दोनों डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।लेकिन इसमें अंतिम निर्णय राज्य सरकार पर छोड़ा गया है।
आयु सीमा (Age Limits) - न्यूनतम आयु 18 वर्ष हैं और अधिकम आयु सीमा तय नहीं है।
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – Not confirm
चयन प्रक्रिया (Selection Process)– Merit Base
नौकरी करने का स्थान (Job Location)- राजस्थान
सैलरी (Salary) -. 23500 ( approx)
REET 2020 Important date's –
REET 2020 ऑनलाइन – September आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की
अंतिम तिथि – click here (soon)
रीट 2020 admit card – click here (soon)
रीट 2020 exam date. – click here (soon)
Reet 2020 answers key - click here (soon)
Reet 2020 results - click here (soon)
ऑफिसियल वेबसाइट -rajeduboard.rajasthan.gov.in
रीट 2020 ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया-
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए।
- होम पेज से न्यूज़ अपडेट सेक्शन की जांच करें।
- अधिसूचना खोले और महत्वपूर्ण विवरण देखें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें और इसे खोले।
- आवेदन पत्र में अनिवार्य विवरण भरें।
- दस्तावेज़ों, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अप-लोड करें।
- नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- शैक्षिक और व्यक्तिगत विवरणों को फिर से जाँचें और आवेदन पत्र जमा करें।
- आवेदन पत्र का एक प्रिंट-आउट लें।
REET 2020 SYLLABUS & EXAM PATTERN :-
Note :- REET syllabus में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, क्योंकि REET महज एक पात्रता परीक्षा है, जिसके syllabus, NCTE द्वारा निर्धारित किया जाता हैं, जो पूरे देश में एक समान है। REET को भर्ती मनाने के लिए राज्य सरकार को दूसरी एग्जाम या वैटेज का सहारा लेना होगा। बता दे राज्य सरकार चाहकर भी REET / RTET के syllabus में बदलाव नहीं कर सकती। अतः अभ्यर्थी नीचे दिए गए syllabus के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर दे ।
रीट भर्ती 2020 first level एग्जाम पैटर्न-
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- कुल प्रश्न : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- Negetive marking नहीं होगा।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां 30 30
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/ 30 30
हिंदी/पंजाबी/गुजराती)
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/ 30 30
हिंदी/पंजाबी/गुजराती)
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
Hindi test quiz - click here
Science test quiz-Click here
Politics test quiz- Click here
Geography test quiz- click here
Current affairs - click here
रीट भर्ती 2020 2nd level एग्जाम पैटर्न :-
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- कुल प्रश्न : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- Negetive marking नहीं होगा।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां 30 30
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/ 30 30
हिंदी/पंजाबी/गुजराती)
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/ 30 30
हिंदी/पंजाबी/गुजराती)
गणित और विज्ञान 60 60
अथवा समाजिक अध्ययन
कुल 150 150
REET Level 2nd में subjects का चयन :-
भाषा चुनाव REET का सबसे आम सवाल है, Reet level 2nd में एक बाल विकास, दो विषय एवं दो भाषा होते है। विज्ञान -गणित और सामाजिक विज्ञान । अगर आपके पास स्नातक में विज्ञान रही है तो आप विज्ञान -गणित विषय choose कर सकते है। अगर आपके आर्ट रही थी, तो आपको विषय में तो सामाजिक विज्ञान ही लेना होगा । ओर अगर आप के पास वाणिज्य संकाय रहा है, तो आप सामाजिक विज्ञान ही ले सकते हैं। language के चयन के लिए हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/ हिंदी/पंजाबी/गुजराती आदि में से किन्ही दो भाषाओं का चयन करना होगा।
पदों की संख्या सम्बंधित जन सूचना:-
Reet 2020 |
0 टिप्पणियाँ
If you have any suggestions, let me know.