Daily current affairs 18 august mcq's

 

18 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स:- 


Daily current affairs in hindi


जहाँ वर्तमान समय में general awareness का महत्व जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है, इसमें उतना ही current affairs का महत्व भी बढ़ रहा है। compitition की तैयारी कर रहे, अभ्यर्थी  sarkari nokari  आसान तरीके से पाने के लिए प्रतिदिन हमारे साथ जुड़े।

Useful - Indian railway , railway ntpc, railway group D, indian army, Delhi police constable,delhi police si, patwar, police,tet,ctet,reet,uptet,uptet, teachers exam,bank po,bank Clark,ssc cgl,ssc mts, high court, supreme Court, and other government examination.


Daily-current-affairs-in-hindi
18 August current affairs
 

Q.  हाल ही‍ में‍ पद्म‍ विभूषण‍ से‍ सम्मानित किस भारतीय शास्त्रीय‍ गायक‍ का‍ निधन‍ हो  गया ?

A) पण्डित मोतीराम
B) चेतन चौहान
C) डॉ. राहत इंदौरी
D) पण्डित जसराज

सही उत्तर :- पण्डित जसराज


पण्डित जसराज:- 

  • पण्डित जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं। जसराज का संबंध मेवाती घराने से है। जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहान्त हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पण्डित मणीराम के संरक्षण में हुआ। जसराज ने संगीत दुनियाँ में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के इनके प्रदर्शनो को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया हैं। जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है। उनके कुछ शिष्य उल्लेखनीय संगीतकार भी बने हैं। उनकी मृत्यु 17 अगस्त 2020 को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुई।

Q. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किस एक्सप्रेस का नाम रखा जाएगा ?


a) Yamuna express way / यमुना एक्सप्रेस‍वे
b) Delhi-hissar express way / दिल्ली- हिसार‍एक्सप्रेस‍वे
c) Gwalior –chambal express way / ग्वलियार‍-चम्बल एक्सप्रेस‍वे
d) Jodhpur-Atari express way / जोधपुर-अर्टारी‍एक्सप्रेस वे

सही उत्तर - ग्वलियार‍-चम्बल एक्सप्रेस‍वे


  • चम्बल एक्सप्रेस वे का नाम  मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के नाम पर रखा है।

मध्य्प्रदेश :-

  • राजधानी - भोपाल के राज्यपाल - आनंदीबेन पटेल
  • मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान
  • लोकसभा सीटें - 29 राज्यसभा सीटें - 11
  • विधान सभा - २३०
  • राष्ट्रीय उद्यान - पन्ना, वन विहार, सतपुड़ा, संजय,
  • माधव, कान्हा, जीवाश्म, डायनासोर जीवाश्म, बांधवगढ़,
  • इंदिरा प्रियदर्शनी (पेन)

Q. हाल ही में, किस समुदाय द्वारा नये साल  का उत्सव "नवरोज उत्सव "मनाया गया ?


a) Hindu / हिन्दू
b) Sikh / सिख
c) Muslim / ममुस्लिम
d) Parsi / पारसी

सही उत्तर - पारसी



  • विशेष:-

  • विश्व स्तर पर नवरोज उत्सव  21 मार्च को मनाया जाता है, हालांकि भारत में यह 16 अगस्त को मनाया जाता है ।



Q. कर्नाटक राज्य सरकार किन दो शहरों के बीच औद्योगिक गलियारा स्थापित करेगी?


a) Hubli-nevli / हुबली- नेवली
  • b) Mysuru-Bidar / मैसूर-बीदर
  • c) Mysuru-hubli / मैसूर-हुबली
  • d) Bidar-benglore / बीदर-बेंगलोर

  • सही उत्तर :- Mysuru-Bidar / मैसूर-बीदर


  • कर्नाटक :-
  • राजधानी - बेंगलुरु के गवर्नर - वजुभाई वाला
  • मुख्यमंत्री - बी.एस.येदियुरप्पा
  • लोकसभा सीटें - 28
  •  राज्यसभा सीटें - 12
  • विधान सभा - 224
  • विधान परिषद - 75
  • राष्ट्रीय उद्यान - अंशी, बांदीपुर, बन्नेरघट्टा,
  • कुद्रेमुख, नागरहोल (राजीव गांधी)


Q. हाल ही में, किस देश ने भारत में 3 मिलियन पाउण्ड का इनोवेशन चैलेंज फण्ड लॉन्च किया है?


a) Spain / स्पेन
b) UK / यू के
c) Australia / ऑस्ट्रेलिया
d) Japan / जापान

सही उत्तर :- UK


United kingdom :-

  • राजधानी - लंदन
  • मुद्रा - पाउंड स्टर्लिंग
  • प्रधान मंत्री - बोरिस जॉनसन
  • महाद्वीप - यूरोप
  • उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है



Q. हाल ही में भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे लम्बे घाट पुल का निमााण कहाँ कर रहा है ?


A) मणिपुर
B) राजस्थान
C)केरल
D)कर्नाटक

सही उत्तर :- मणिपुर



Q. हाल ही में, निशिकांत कामत का निधन हो गया, निशिकांत कामत थे ?


A) क्रिकेटर
B) अभिनेता
C) फ़िल्म निर्देशक
D) संगीतकार


सही उत्तर :-  फ़िल्म निर्देशक


Career guide for 10th paas out students-click here


Today current affairs


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल syllabus-



9 august current affairs- click here


10 August current affairs- click here 


11 august current affairs click here 

.

.

15august current Affairs - click here

16 august current affairs - click here


17 august current affairs - click here


July 2020 current affairs -click here


Free test series






We are updated regularly Daily current affairs in hindi.


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ